वर्ल्ड कप में भारत की हार पर इतना रोया मासूम कि अटक गई सांस, अस्पताल में भर्ती


पिछले दिनों हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) का खुमार युवाओं ही नहीं बच्चों और बुजुर्गों के सिर चढ़कर बोला. लगातार 10 मैचों में जीत के बाद जब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो हर भारतीय को उम्मीद थी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में भारतीय टीम परचम लहराएगी. मगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इससे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिल भी टूट गए. 

इसी कड़ी में गुरुग्राम के एक मासूम ने भारतीय टीम की हार को इस कदर दिल पर ले लिया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. टीम इंडिया की हार से निराश होकर मासूम इतना रोया कि उसकी सांस अटक गई. परिजनों ने आनन-फानन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की तैयारी

तीन दिन के इलाज के बाद अब उसकी हालत स्थिर है. उसे अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की तैयारी की जा रही है. इस मासूम का नाम है जैन खान. वो तीसरी कक्षा में पढ़ता है. विराट कोहली का फैन है. उसने वर्ल्ड कप के सभी मैच देखे.

‘पानी पीने के लिए भी नहीं उठता था बेटा’

Advertisement

उसके पिता वसीम अहमद का कहना है कि मैच देखने के वक्त जैन पानी पीने के लिए भी नहीं उठता था. टीम इंडिया की 10 मैचों में लगातार जीत से वो इतना खुश था कि फाइनल से पहले ही आतिशबाजी की तैयारी कर ली थी. मगर जैसे-जैसे मैच भारत की झोली से फिसलता गया, वो निराश होने लगा. अंत में वो बुरी तरह से रोने लगा.

‘रोते-रोते अचानक उसकी सांस अटक गई’

उन्होंने आगे बताया कि काफी समझाने के बाद भी वो नहीं माना. कई घंटो तक रोते-रोते अचानक उसकी सांस अटक गई. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, अब उसकी हालत स्थिर है. जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *