वर्ल्ड-कप में भारत के मैचों में ऐड स्लॉट्स 178% बढ़े: भारत-पाकिस्तान मैच में विज्ञापन में 149% की ग्रोथ देखी गई


  • Hindi News
  • Business
  • ICC Cricket World Cup 2023: India Matches See 178% More Ad Slots Than Matches Of Other Teams, Food And Beverage Dominates The Ad Game

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत के मैचों में ज्यादा विज्ञापन देखने को मिल रहे हैं। ऐड ट्रैफिक वैलिडेशन एंड एनालिटिक्स कंपनी mFilterIT के अनुसार, वर्ल्ड कप के दूसरे और तीसरे हफ्ते में दूसरी टीमों की तुलना में भारतीय टीम के मैचों में 178% ज्यादा ऐड स्लॉट्स देखे गए।

कंपनी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैचों में फूड एंड बेवरेज कैटेगरी ब्रांड्स के ऐड स्लॉट्स ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद ऑनलाइन सर्विसेस, शॉपिंग ऐप्स, OTT प्लेटफॉर्म्स, फैंटेसी गेमिंग ऐप्स और अन्य कैटेगरी के ऐड स्लॉट्स भी शामिल रहे।

भारत-पाकिस्तान मैच में ऐड स्लॉट में 149% की ग्रोथ देखी गई
कंपनी के अनुसार, भारत-पाकिस्तान मैच में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच की तुलना में ऐड स्लॉट की संख्या में 149% की ग्रोथ देखी गई। भारत के मैचों में 20 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स तक विज्ञापन पहुंच रहे हैं।

भारत-न्यूजीलैंड मैच में टूटे व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड्स
वहीं भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान 35 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स तक विज्ञापन पहुंचे थे। इसके अलावा भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान लाइव स्ट्रीम देखने के लिए 43 मिलियन व्यूअर्स जुड़े थे, तब व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड्स टूट गए थे।

भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान लाइव स्ट्रीम देखने के लिए रिकॉर्ड 43 मिलियन व्यूअर्स जुड़े थे।

भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान लाइव स्ट्रीम देखने के लिए रिकॉर्ड 43 मिलियन व्यूअर्स जुड़े थे।

mFilterIT के CTO और को-फाउंडर धीरज गुप्ता ने कहा, ‘इस रिपोर्ट के लिए हमने जो डेटा कलेक्ट और एनालाइज किया है, वह एडवर्टाइजर्स और ब्रांड्स के लिए एक वैल्यूएबल रिसोर्स प्रोवाइड करता है। यह क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे हाई-प्रोफाइल स्पोर्ट्स इवेंट्स के संदर्भ में विज्ञापन के बदलते रुझान और गतिशीलता को दर्शाता है।’

mFilterIt के CEO और को-फाउंडर अमित रेलन ने कहा, ‘दूसरे और तीसरे हफ्ते की रिपोर्ट एडवरटाइजिंग सेक्टर में आ रहे बदलावों को दर्शाती है, जो भारत में क्रिकेट विज्ञापन के लगातार विकसित हो रहे नेचर पर भी जोर देती है।’

F&B ने पूरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा विज्ञापन हिस्सेदारी हासिल की
mFilterIt के अनुसार, F&B ने वर्ल्ड कप के दूसरे और तीसरे सप्ताह के दौरान टियर-1 और टियर-2 शहरों में पूरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा विज्ञापन हिस्सेदारी हासिल की और एडवरटाइजिंग डिस्ट्रीब्यूशन शेयर के एक-तिहाई हिस्से पर अपना दबदबा बनाए रखा।

हाई एडवरटाइजिंग वाली दूसरी इंडस्ट्रीज में ऑटोमोबाइल्स एंड एसेसरीज, बैंकिंग, फाइनेंस सर्विसेज एंड इन्वेस्टमेंट्स, पर्सनल केयर एंड हाइजीन, कंस्ट्रक्शन मटेरियल एंड इक्विपमेंट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी शामिल हैं, जिनमें से हर एक की हिस्सेदारी अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है।

टूर्नामेंट के साथ विज्ञापन का खेल भी और ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है
mFilterIt ने कहा, ‘टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है। साथ ही विज्ञापन का खेल भी नए विज्ञापनों के साथ और ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा एडवर्टाइजर अलग-अलग समय और अलग-अलग विज्ञापन स्लॉट में मैदान में उतर रहे हैं।

दर्शकों की संख्या बढ़ने के साथ टूर्नामेंट नई ऊंचाइयों को छू रहा है और कारोबार के अंत की ओर बढ़ रहा है। पहले सप्ताह में एडवर्टाइजर और ऐड स्लॉट में काफी ग्रोथ हुई। वहीं दूसरे हफ्ते में इसमें और ज्यादा तेजी देखने को मिली।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *