ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अय्यर चोट का बहाना बनाकर खुद को रणजी ट्रॉफी से दूर रख रहे हैं। अय्यर को रणजी ट्रॉफी में भाग लेने की सलाह देने का फैसला राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने किया था ताकि उनकी पीठ लंबे समय तक बल्लेबाजी और फील्डिंग की शारीरिक मांगों के आदी हो जाए, लेकिन श्रेयस अय्यर ने खुद को पूरी तरह से फिट नहीं बताया और क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं।
घरेलू क्रिकेट के लिए BCCI का फरमान
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड घरेलू क्रिकेट को लेकर एक्शन मोड में है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ तौर पर खिलाड़ियों को यह हिदायत दी है कि खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य है। इसके लेकर बोर्ड अनुशासनात्म रूप से कार्रवाई भी कर कर सकती है।
हाल ही में रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी चर्चा में रहे हैं। ईशान साउथ अफ्रीका दौरे पर ब्रेक लेकर टीम से बाहर हुए थे। उसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी थी, लेकिन वह लगातार मैनेजमेंट की बातों को अनेदखी करते गए हैं। वहीं ईशान को हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल की तैयारी करते हुए देखा गया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर भी ईशान की राह पर चल पड़े हैं।
क्या आईपीएल के लिए अय्यर ने बनाया है बहाना
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत अगले महीने 22 मार्च से होने जा रही है। ऐसे में सभी खिलाड़ी इस लीग के लिए खुद को फिट रखना चाह रहे हैं ताकि वह अपने फ्रेंचाइजी के लिए पूरे सीजन में उपलब्ध रहे। श्रेयस अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। पिछले सीजन में अय्यर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अय्यर आईपीएल के लिए खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट से खुद को किनारा कर लिया है।