धालभूमगढ़4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

धालभूमगढ़। 16 वी विजय बोस मेमोरियल ग्रामीण क्रिके ट टूर्नामेंट ग्रुप डी का नौवीं मैच घाटशिला बनाम डुमरिया के बीच मंगलवार को प्लस टू हाई स्कूल नरसिंहगढ़ मैदान में खेला गया। घाटशिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 20 ओवर में10 विकेट खोकर 181 रन बनाने में कामयाब रहा। जिसमें सुमित कुमार शर्मा 37 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के के मदद से 51 रन व नापी राज मुखी 18 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। अंशु कुमार सिंह 26 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के दो चौके के मदद से 32 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी में डुमरिया की टीम ने 16.5 ओवर में 10 विकेट खोकर के मात्र 135 ही रन ही बना पायी।घाटशिला बी यह मैच 46 रन से जीत हासिल कर लिया ।