जशपुर। विदेश में जॉब का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले शातिर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी ठग ने युवक को कनाडियन एयरलाइसं में फूड पैकेजिंग का काम दिलाने का भरोसा दिलाया और वीजा व अन्य प्रोसेस के लिए लाखों रुपए ऐंठ लिए। शातिर ने अलग अलग तीन युवकों ने 10 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ले ली। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जिले के चौकी दोकड़ा का है।
इस संबंध में संजोग मिंज (36) निवासी दारूपीसा चौकी दोकड़ा ने 27 अप्रैल 2024 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मित्र छाल निवासी संदीप तिग्गा के माध्यम से उसकी संपर्क हवासपुर जिला समस्तीपुर (बिहार) निवासी कुन्दन कुमार नामक व्यक्ति से हुई। कुन्दन कुमार ने उसे कनाडियन एयरलाईन में फूड पैकिंग का जॉब दिलाने का आश्वासन दिया। उसके द्वारा प्रोसेसिंग फीस, वीजा, फ्लाईट टिकट के नाम से गूगल-पे, योनो बैंकिंग के माध्यम से दिनांक 10 दिसंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 तक अलग-अलग किश्तों में 3 लाख 50 हजार ले लिए। इसके बाद न तो नौकरी मिली और न रुपए। शिकाय पर चौकी दोकड़ा में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज मामले की जांच शुरू की गई।
पुलिस जांच में पता चला कि कुन्दन कुमार रायगढ़ जिले में भी इस तरह की ठगी के मामले में जेल जा चुका था। हाल फिलहाल वह रायगढ़ में निवास कर रहा है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर रायगढ़ के लिये रवाना किया गया। टीम द्वारा पतासाजी करने के उपरांत घेराबंदी कर कुन्दन कुमार को रायगढ़ से अभिरक्षा में लेकर वापस लाया गया। कुन्दन कुमार से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक संजोग मिंज से कुल 3 लाख 50 हजार लिया था। इसके अलावा उसने पुरूंगा थाना छाल निवासी संदीप कुमार से 3 लाख 70 हजार तथा सुदरगढ़ ओडिशा निवासी संदीप्त कुमार से 3 लाख 50 हजार लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है। आरोपी का बयान लेने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस पूरी कार्रवाई में प्रकरण की कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव, आरक्षक प्रकाश मिंज व संजय साय का सराहनीय योगदान रहा।