नई दिल्ली: अब से कुछ महीने पहले तक भारत की विश्व कप टीम के लिए टीम इंडिया के दिग्गज अनुभवी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन का नाम दूर-दूर तक नहीं देखा जा रहा था, लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद वह भारतीय चयनकर्ताओं की पहली पसंद बने और उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया। इस सीरीज़ में अश्विन ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया, जिसके बाद उनका विश्व कप के लिए भी चयन हो गया। इसी बीच उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है।
अश्विन का बड़ा बयान
भारतीय टीम के दिग्गज अनुभवी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि अगर वह ईमानदारी से कहें तो वह यह नहीं सोच रहे थे कि वह वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं। पिछले 4-5 सालों से वह अपने खेल को एन्जॉय कर रहे हैं और इस मेगा इवेंट में भी वह इसी सोच के साथ मैदान पर उतरेंगे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह इससे जुड़ी और ज़्यादा बातें नहीं कह सकते, बस वह इतना ही कहना चाहेंगे कि ये विश्व कप उनका आख़िरी विश्व कप हो सकता है। साथ ही साथ, उन्होंने कहा कि एक स्पिनर के तौर पर एक खिलाड़ी गेंद को दोनों तरफ घुमा सकता है और वह इस काम को बखूबी कर सकते हैं। इस बड़े टूर्नामेंट में सबसे अहम चीज़ यही रहने वाली है कि दबाव से कैसे निपटा जाए? यही कारण है कि वह अपने खेल को एन्जॉय करने पर फोकस कर रहे हैं।
वहीं टीम इंडिया के लिहाज़ से इस विश्व कप की बात करें तो भारतीय टीम विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच चेन्नई के मैदान पर 8 अक्टूबर की तारीख को मुकाबला खेला जाएगा, जिसको देखने के लिए फैंस काफी बेताब दिखाई दे रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि जब भी ये दोनों टीमें मैदान पर भिड़ती हैं तब टक्कर ज़ोरदार होती है और रोमांच अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाता है। इससे पहले भारतीय टीम को वॉर्म अप मुकाबले भी खेलने हैं।