भारत पाक का सेमीफाइनल,
किसी फाइनल से नहीं है कम।
विश्व कप में अगर है मुकाबला,
इसे भला कैसे भुला पाएंगे हम।।भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल में,
भिड़ने पहुंचे चंडीगढ़ मोहाली।
राजनीति चली, कूटनीति भी चली,
सब कुछ चली पर नहीं चली गोली।।पाक~भारत और क्रिकेट,मोहाली में पंहुचे दे दना दन।
एक दूजे को धूल चटाने, मोहाली में दे दना दन।।
एक बैटिंग में पारंगत, दूजा गेंदों का बादशाहत।
गेंद बल्ले की चिंगारी से, होगा निहाल क्रिकेट जगत ।।पाकिस्तान की ताकत, दे घुमा के, दे घुमाके।
हिंदुस्तान की ताकत, दे दना दन, दे दना दन।।
महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों से,स्टेडियम सुसज्जित था।
राजनेता,अभिनेता और सब,हर पल के आनन्द को आतुर था।पहले चार में हरा चुके हैं,यहां भी पाक को हराएंगे।
सेमीफाइनल विजय के साथ,मुंबई का टिकट कटाएंगे।।
टेनिस स्टार चाहती भारत ही जीते,मियां बीवी में दिखा अनोखा देश प्रेम।
शोएब मलिक की चाहत पाक जीते,निज प्रेम पर भारी पड़ रहा देश प्रेम।।भारत में जहां क्रिकेट धर्म है, पाकिस्तान में है वही जुनून।
भारत के पास सचिन तेंदुलकर हैं,पाक के पास है अख्तर शोएब।।
पाकिस्तान ने जहां घोषित किया, इसके लिए सार्वजनिक अवकाश।
भारत में देखने को मिल रहा,बिन घोषित सार्वजनिक अवकाश।।कलाकार,राजनेता,उद्योगपति,सब पहुंच रहे इस महा मेले में।
जो नहीं पहुंचे किसी कारणवश,चिपक गए रेडियो, टी. वी. से।।
टी.वी., रेडियो, इंटरनेट, मोबाइल,सब पर सब है आंखें गड़ाए।
एक पल भी खोना नहीं चाहते,सेमीफाइनल में फाइनल को ढूंढ रहे।।भारतीय कोच गैरी कर्स्टन,दिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव।
सचिन को हीरो बनाया, टीम के सुपरमैन युवराज।।
वीरू खेले बिन कोई टेंशन,विराट जरा रहे अनुशासित।
रनिंग बिटवीन विकेट बढ़े, किसी तरह अंतिम गेंद तक खेले।।चौकों और छक्कों के आगे,एक~एक रन को मत भूलो।
संयम रख,वार करो, डेथ ओवरों में स्वयं को संभालो।।भारतीय चाहे भारत जीते,पाकिस्तानी चाहे पाकजीते।
दोनों टीमों की होगी कोशिश,दे घुमा के , दे दना दन।।तीस मार्च दिन बुधवार, मोहाली पूरी तरह से तैयार।
नो फ्लाई जोन घोषित हुआ,अभूतपूर्व था सुरक्षा इंतजाम।।
महाकुंभ में यह महा मुकाबला,दोनों पक्ष हर तरह से हैं तैयार।
दोनों तरफ हैं धुरंधर योद्धा,पांचवी लड़ाई के लिए तैयार।।टॉस जीता कैप्टन कूल ने, मूडी कैप्टन को गेंदथमाया।
स्वयं बैटिंग का दामन थामा,सेमीफाइनल का शुरुआत कराया।।
भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा, वीरेंद्र सहवाग का बल्ला गरजा।
चौथे ओवर में पांच चौका जमाया, 38 रन पर ही आउट हो गए पगबाधा।।मूडी कप्तान ने किया ऐलान, कोई भारतीय नहीं बना पाए शतक।
पाकिस्तानी गेंदबाज़ी की है यह परीक्षा, सचिन नहीं बना पाए शतकों का शतक।।
सचिन तेंदुलकर को यहां मिला,थोक में पांच~पांच जीवनदान।
टेलीविजन अंपायर से मिला,मैच का पहला जीवनदान।।दूसरा अगली ही गेंद पर,कामरान स्टांप नहीं कर पाए। अफरीदी के गेदों पर, तीन जीवनदान और पाए।।
शायद ही ऐसा कोई क्रिकेट मैच हो,इतने लाइफ के बाद नहीं बना शतक।
काश! वीरेंद्र सहवाग को, इतने मिले होते जीवनदान।।इतने जीवनदान मिलने के बावजूद, शतकों का शतक नहीं हो सका।
85 के स्कोर पर,अजमल की गेंद पर,अफरीदी ने कैच लपक ही लिया।।
इस मैच का यह बना सर्वाधिक रन,मैन ऑफ द मैच बने सचिन तेंदुलकर।
संभालते हुए लड़खड़ाती नैया को, दिया एक अच्छा सा आधार।।एक रिकॉर्ड और रहा सचिन के नाम,तीसरी बार बनाए विश्वकप में 400 रन।
छठा विश्व कप अपना खेल रहे, विश्वकप के बने ऐसे दूसरे रत्न।।
विराट कोहली ने मात्र,नौ रन पर अपना विकेटगंवाया।
गौतम गंभीर भी चल नहीं सका, 32 गेंद पर 27 रन ही बना पाया।।सबकी निगाहें युवराज पर,युवराज यहां फेल हो गए।
रियाल की अगली गेंद पर,शून्य पर आउट हो गए।।
धोनी यहां जमते जमते,रियाज के शिकार बन गए।
बयालिस गेंदें खेलकर, 25 रन का योगदान दे गए।।पुछल्लो के साथ रैना का, रहा महत्वपूर्ण योगदान।
अपने जोड़े नाबाद 36 रन, रहा 55 रन का योगदान।।
भारतीय बल्लेबाज नहीं किए,आशानुकूल प्रदर्शन।
रियाज़ यहां हैट्रिक से चूके, किए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।।रियाज का रियाज काम आया, पांच बल्लेबाजों का विकेट चटकाया।
कप्तान की बात की लाज रखी, कोई भारतीय शतक नहीं लगा पाया।।
भारतीय बल्लेबाजों की गहराई, हो गई यहां पर रफूचक्कर।
एक भी छक्का नहीं लग पाया, कुल गेंद खेल बनाए 260 / 9 रन।।नाम के अनुकूल पाकिस्तान ने, गेंदबाजी में कमाल दिखाया।
वहीं भारत बैटिंग की गहराई, गहराई से नाप नहीं पाया।।
261 का लक्ष्य लिए पाकिस्तान,पी.सी.ए. स्टेडियम में उतरा।
पहले विकेट में जोड़ें 44 रन, दूसरा विकेट 70 रन पर गिरा।।तीसरे विकेट के लिए बन रहे खतरा,
असद ~ यूनिस की जोड़ी को तोड़ा।
दोनों विकेट युवराज सिंह के खाते में,
एक को बोल्ड दूजे को कैच कराया।।मिस्वाह ने अर्धशतक जड़े,जहीर ने उनका शिकार किया।
तेजी से रन बटोर रहे उमर को, हरभजन ने क्लीन बोल्ड किया।।
बाकी बचे बल्लेबाज कुछ, नहीं कर पाए टीम के लिए।
आखरी गेंद के शेष रहते, 231 रन पर ऑल आउट हुए।।भारत के पांचों गेंदबाज,आपस में दो-दो विकेट बांट लिए।
सब के सब पांचों गेंदाबाज,कैप्टन की कसौटी पर खरे उतरें।।मैन ऑफ द मैच बने तेंदुलकर,
पाक को 29 रन से पराजित किए।
विश्व कप में चार बार हरा चुके,
पांचवीं बार भी पाक को हरा दिये।।होली में दिखा दिवाली सा नजारा,
पोंटिंग का कथन सच साबित हुआ।
पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे,
भारतीय गेंदबाज जलवा दिखा गया।।
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
14 मिनट पहले