विश्व कप पर पड़ा दिल्ली के प्रदूषण का असर, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने नहीं किया अभ्यास
खेलकूद
09:28 pm
वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का समाना श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा।
यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए बांग्लादेश की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है।
बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद ने शुक्रवार को कहा कि प्रदूषित हवा के कारण उन्होंने दिल्ली में अपना निर्धारित अभ्यास सत्र रद्द कर दिया है।
बता दें कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई है।
टूर्नामेंट में बांग्लादेश का प्रदर्शन
टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद से टीम को लगातार 6 मुकाबलों में हार नसीब हुई है।
इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात दी।
शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश को इस विश्व कप में शीर्ष 7 में रहना जरूरी है।
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई।मुंडका में सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 498 दर्ज किया गया।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
महमूद ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “आज हमारा प्रशिक्षण सत्र था, लेकिन कल से स्थिति खराब हो गई थी इसलिए हमने जोखिम नहीं लिया। हमारे पास प्रशिक्षण के लिए अभी भी 2 दिन और हैं।”