कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह एशिया कप के दौरान कंधे में चोट लगी है। इस चोट के कारण अब माना जा रहा है कि उनका अगले महीने आईसीसी वनडे विश्व कप में खेलना संदिग्ध है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया लेकिन कंधे की चोट से उबरने में नसीम शाह को लंबा समय लग सकता है।
एशिया कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर की चिंता अब नसीम शाह को लेकर बढ़ गई है। पिछले कुछ समय से नसीम शाह पाकिस्तान के पेस बैटरी के प्रमुख गेंदबाज बनकर उभरे थे। नसीम के साथ शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की जोड़ी बेहद ही खतरनाक बन जाती थी लेकिन उनके चोट अब पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
नसीम शाह को दाहिने कंधे में चोट लगी है। शुरुआत में यह माना जा रहा था कि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं है, लेकिन दुबई में हुए स्कैन के बाद यह माना जा रहा है कि नसीम शाह को इससे उबरने में कम से कम छह महीने से अधिक समय लग सकता है।
नसीम के लिए चिंता सिर्फ आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए नहीं, बल्कि वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज और पाकिस्तान सुपर लीग 2024 से भी बाहर रह सकते हैं।
नसीम को भारत के खिलाफ लगी चोट
नसीम शाह को एशिया कप के सुपर-4 में भारत के खिलाफ कंधे में दर्द की शिकायत हुई थी। पारी के 46वें ओवर में दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए थे। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही नसीम के चोट पर आधिकारिक बयान जारी कर सकती है। नसीम के चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मैच में जमान खान को मौका मिला था।
वहीं नसीम के विकल्प के तौर मोहम्मद हसनैन को भी देखा जा रहा था लेकिन वह भी चोटिल हैं। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अब नसीम के रिप्लेसमेंट के लिए माथापच्ची करना होगा।