जयपुर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![सीतापुर स्थित इंटरकोंटिनेंटल जयपुर होटल ने फिट बॉडी एंड सॉल मेंबर्स के लिए रिपब्लिक डे के अवसर पर विएतनमीज फूड का वर्कशॉप एंड टेस्टिंग सेशन आयोजित किया गया। - Dainik Bhaskar](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240127050343354.png?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
सीतापुर स्थित इंटरकोंटिनेंटल जयपुर होटल ने फिट बॉडी एंड सॉल मेंबर्स के लिए रिपब्लिक डे के अवसर पर विएतनमीज फूड का वर्कशॉप एंड टेस्टिंग सेशन आयोजित किया गया।
सीतापुर स्थित इंटरकोंटिनेंटल जयपुर होटल की ओर से फिट बॉडी एंड सॉल मेंबर्स के लिए रिपब्लिक डे के अवसर पर विएतनमीज फूड का वर्कशॉप एंड टेस्टिंग सेशन आयोजित किया गया। होटल के हेड शेफ गौरव पराशर ने सभी मेंबर्स को वन ऑन वन एक्सक्लूसिव सेशन में स्पेशली वियतनाम से लाए गए फ्लेवर्स मसाले से बने हुए डिशेज बनाना सिखाए और बनवाए। फोरम की फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि रिपब्लिक डे के अवसर पर कुछ नया करने के लिए वियतनाम को जयपुर में लाने की कोशिश की गई। वियतनाम से आए शेफ ने सभी गेस्ट्स को वियतनाम कुजीन के बारे में चर्चा की और काफी टिप्स दिए।
![वियतनाम से आए शेफ ने सभी गेस्ट्स को वियतनाम कुजीन के बारे में चर्चा की और काफी टिप्स दिए।](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240127050350640.jpeg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
वियतनाम से आए शेफ ने सभी गेस्ट्स को वियतनाम कुजीन के बारे में चर्चा की और काफी टिप्स दिए।
इस अवसर पर सभी मेंबर्स ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस