वैभव सूर्यवंशी ने वनडे में तिहरा शतक जड़कर तोड़ डाला Rohit Sharma का रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर – Vaibhav Suryavansi becomes 1st indian cricketer to hit triple century in odi cricket breaks rohit sharma record


जासं, बीहट (बेगूसराय)। बिहार क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता में रविवार को अविजित तिहरा शतक जमाकर समस्तीपुर के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया।

prime article banner

इससे पहले 2002 काउंटी के प्रथम श्रेणी के वनडे मैच में सरे की ओर से अली ब्राउन ने ग्लेमोर्गन के विरुद्ध रिकार्ड 268 रन की पारी खेली थी। वैसे वनडे में भारत के रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 264 रन बनाए हैं। वैभव वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय हैं।

यह भी पढ़ें: ‘सबसे खराब रिव्यू…’ नजमुल हसन शांतो के DRS पर क्रिकेट जगत हैरान, वीडियो देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट

इस प्रारूप में अभी तक एकमात्र तिहरा शतक दृष्टिबाधित क्रिकेट टूर्नामेंट में लगा है। 14 जून 2022 को ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन नीरो ने ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे क्रिकेट में पहला तिहरा शतक जड़ कर इतिहास रचा था। नीरो ने 140 गेंदों में नाबाद 309 रनों की पारी खेली थी।

वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने 178 गेंदों में 332 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अविजित रहे। उनके योगदान से समस्तीपुर ने सहरसा को 281 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया।

यह भी पढ़ें: दामाद को कप्तानी से हटाने पर भड़के ससुर ने PCB को लगाई लताड़, कहा- बाबर आजम से अच्छा…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *