![](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/05/750x506/pajaja_1675573150.jpeg)
अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, तो हम आपको एक ऐसी डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने पार्टनर के लिए तैयार कर सकते हैं। इस व्यंजन को बनाना बेहद आसान हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं पिज्जा की। आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें अपने हाथ से पिज्जा बनाकर खिला सकते हैं। पिज्जा बनाना बेहद आसान भी है और ये हर किसी को पसंद भी आता है।
आकार रखें खास
पिज्जा बनाते वक्त ये ना भूलें कि ये पिज्जा आप वैलेंटाइन डे के अवसर पर अपने पार्टनर के लिए तैयार कर रहे हैं। ऐसे में इसको गोल बनाने की बनाए दिल के आकार का बनाएं। इसे देखकर ही आपका पार्टनर खुश हो जाएगा।
पिज्जा बनाने के लिए जरूरी सामान
- पिज्जा बेस-2
- पिज्जा सॉस-3 चम्मच
- चीज-2 चम्मच
- शिमला मिर्च-1 कटी हुई
- टमाटर-1 कटा हुआ
- ऑरिगेनो-1/2 चम्मच
- चिली फ्लेक्स- 1/2 चम्मच
दिल के आकार का पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले एक रेडीमेड पिज्जा बेस लें। अब इसे दिल के आकार का काट लें। ध्यान रखें, कि इसका साइज ज्यादा छोटा ना हो जाए। इसके बाद प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च को बराबर टुकड़ों में काट लें।