व्हाट्सएप सिखा रहा टेस्टी डिश बनाना, नए AI फीचर में फिटनेस फंडे और पेट्स के ब्रांडेड फूड की जानकारी – ai features in whatsapp


हैदराबाद। अगर आप व्हाट्सएप यूजर्स हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. ये तो सभी जानते हैं कि मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अपने यूजर्स की आसानी के लिए आए दिन कोई न कोई फीचर्स लॉन्च करता रहता है. ऐसा ही एक फीचर व्हाट्सएप ने फिर लॉन्च किया है. दरअसल मेटा ने व्हाट्सएप के लिए अपना खुद का AI चैटबॉट लेकर आया है. यानि अब व्हाट्सएप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लब में शामिल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मेटा एआई ने कुछ यूजर्स के साथ टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और कुछ यूजर्स के व्हाट्सएप के चैट लिस्ट में एआई का आइकन भी दिख रहा है.

Whatsapp AI features

Whatsapp AI features

ChatGPT को देगा टक्कर

वैसे आपको याद होगा जब ChatGPT लॉन्च किया गया था तो उसके फीचर्स देखकर सभी लोग हैरान थे. क्योंकि ChatGPT हर सवाल का जवाब इंसानों की तरह ही देता था. मतलब जो कुछ भी आप उससे पूछो वह उसके जवाब आपको देता था. अब इस मामले में मेटा कहां पीछे रहने वाला था. उसने व्हाट्सएप पर चैटबॉट का फीचर्स लॉन्च कर दिया है. मेटा AI एक ऐसा चैटबॉट है जो आपसे बातचीत कर सकता है, आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दे सकता है, सिर्फ यही नहीं वह कई मामलों में आपकी मदद भी कर सकता है.

यूजर्स के लिए खास होंगे ये फीचर्स

एक बात तो साफ है कि व्हाट्सएप के इस नए फीचर से यूजर्स की चैटिंग का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा. इसमें एक खास बात ये भी है कि यूजर्स एप को छोड़े बिना ही यानि व्हाट्सएप पर चलाते हुए एआई चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं. इस फीचर के आने से रियल टाइम में जवाब या ट्रांसलेशन करना यूजर्स के लिए बेहद आसान होगा. साथ ही व्हाट्सएप में नए जेनरेटर एआई-पॉवर्ड फोटो एडिटर का इस्तेमाल कर वह आसानी से फोटो को बेहतर बना सकेंगे. आपको बता दें कि मेटा कनेक्ट 2023 में इवेंट के दौरान मेटा ने कहा था कि वह व्हाट्सएप में एआई चैटबॉट को जोड़ेगा.

व्यंजन बनाना हो या पेट् के लिए ब्रांडेड फूड यहां पता चल जायेगा

जैसे ही लोगों के व्हाट्सएप पर ये फीचर दिखाई दिया, तो लोगों ने इसके बारे में स्क्रीनशॉट ट्वीट कर जानकारी दी. उन्ही स्क्रीनशॉट के अनुसार, उसमें लिखा है ”मेटा एआई से कुछ भी पूछें” और उसके ठीक नीचे कई सुझाव दिए गए हैं. स्क्रीनशॉट में कुछ इस तरीके के सुझाव दिखाई दे रहे हैं “एक नया व्यंजन बनाना, दिन की कविता, पेट् के लिए ब्रांडेड फूड” और भी बहुत कुछ है. चूंकि व्हाट्सएप ने भारत में मेटा एआई को रोल आउट करना शुरू कर दिया है, इसलिए उम्मीद है कि यह जल्द ही अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *