
Cricket dance viral video: सोशल मीडिया पर ‘क्रिकेट डांस’ करते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह नाचने के दौरान खुद ही बॉलिंग, बैटिंग, फील्डिंग और अंपायरिंग करते हुए दिखता है. यह वीडियो दिखने में बड़ा ही मजेदार है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
सोशल मीडिया साइट ‘इंस्टाग्राम’ पर इस वीडियो को मयंक खरड़िया नाम के यूजर ने शेयर किया है. @themayankhardiya उनके इंस्टाग्राम यूजर नेम है. उनको इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चलता है कि वह इंदौर के रहने वाले हैं और एक एथलीट हैं. मयंक के इंस्टाग्राम पर 15 हजार फॉलोअर्स हैं. उन्होंने इस वीडियो को ‘क्रिकेट डांस’ कैप्शन के साथ शेयर किया है.
क्या दिखता है वीडियो में
वीडियो की शुरुआत एक महफिल से होती है, जो रंग-बिरंगी झालरों से रौशन है. तभी एक शख्स डांस करते हुए दिखता है. वह पहले बॉलिंग करता है, फिर खुद ही उस बॉल पर शॉट लगाता है. वह अपना डांस जारी रखता है. फिर वह फील्डर के रूप में बॉल को कैंच करता है और फिर खुद ही अंपायर बन आउट देता है. इस दौरान उसने जबरदस्त ठुमके लगाए. उसने अपने डांस से महफिल में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. वे उसके डांस पर तालियां बजाते हुए दिखते हैं.
यहां देखें- ‘क्रिकेट डांस’ करते हुए शख्स का वीडियो
17 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो अब तक साढ़े सात लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उस शख्स ने ‘क्रिकेट डांस’ कर सोशल मीडिया पर हर किसी को अपना फैन बना लिया है. इसलिए भारी संख्या में लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं. वीडियो पर लाइक्स, व्यूज और कमेंट्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, ‘सबसे अच्छा डांस, जो मैंने अभी देखा.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अंपायर बनकर आउट भी देता है.’ तीसरे यूजर ने पोस्ट किया, ‘जब आप क्रिकेट से प्यार करते हैं, लेकिन पेरेंट्स डांस क्लासेस में भेज देते हैं.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तानी लोग मजाकिया हैं.’ पांचवें यूजर ने डांस कर रहे शख्स को ऑलराउंडर बताया.
.
Tags: Ajab Gajab news, Viral news, Viral video
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 22:01 IST