Maggi With Icecream Viral Video : आज के समय में लोगों के पास खाने के लिए अनगिनत चीजें मौजूद होती हैं। खाने की इन चीजों को किसी ना किसी एक्सपेरिमेंट से ही इंवेंट किया गया होगा। मगर कुछ लोग इन एक्सपेरिमेंट्स को वीयर्ड एक्सपेरिमेंट्स (Maggi With Icecream Viral Video) में तब्दील कर देते हैं और खाने वाली चीजों को बर्बाद कर ना जाने उनका क्या ही बना देते हैं। आपने सोशल मीडिया पर इसके कई उदाहरण तो अक्सर वायरल होते वीडियो में देख ही लिए होंगे।
कोई मछली वाली चाय बना रहा है तो कोई बिस्किट से मिठाई बना रहा है। इतना ही नहीं शराब वाली चाय और पान मसाले वाला ऑमलेट भी बहुत वायरल हुए हैं। इन लोगों के वीडियो देखने के बाद लोग भड़कते हैं और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है साथ ही लोग सोशल मीडिया (Maggi With Icecream Viral Video) पर इनको लताड़ भी देते हैं। अब फिर से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद आपका दिमाग जरूर चकरा जाएगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
Courtsey : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @foodb_unk नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Maggi With Icecream Viral Video) में शख्स एक ऐसी डिश के साथ एक्सपेरिमेंट करते नज़र आएगा जो अक्सर लोगों की फेवरेट होती हैं। वेंडर इस डिश से आईसक्रीम बनाता नजर आ रहा है, जो हर किसी की सोच से बाहर है। आपने आज तक वनीला, चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी समेत अलग-अलग फ्लेवर की बहुत -सी आईसक्रीम खाई होगी। लेकिन क्या आपने कभी मैगी वाली आईसक्रीम को आजमाया है। वायरल वीडियो में आपको एक शख्स मैगी वाली आईस्क्रीम बनाते दिखाई देगा। वीडियो (Maggi With Icecream Viral Video) के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गया और लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में ही शख्स की क्लास लगाना शुरू कर दिया।
वायरल वीडियो पर लोगों के आए रिएक्शन
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodb_unk नाम के अकाउंट से शेयर (Maggi With Icecream Viral Video) किया गया है। वायरल वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज (Maggi With Icecream Viral Video) मिल गए हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों ने गुस्से में अलग-अलग तरह के बहुत से कमेंट्स भी कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- गरुड पुराण में इसके लिए अलग सजा लिखी है। एक यूजर ने लिखा- बेचीर मैगी भी सोच रही होगी कि उसके साथ क्या हो रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- कुछ और नहीं मिला।