Bathroom technology: दुनिया तेजी से बदलती हुई टेक्नोलॉजी के हिसाब से खुद को ढाल रही है लेकिन इस शख्स ने अपने आपको इनसे भी आगे रखा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स ने अपने बाथरूम को पूरी तरह से एडवांस जुगाड़ टेक्नोलॉजी से लैस कर रखा है. जहां उसको नहलाने से लेकर कपड़े पहनाने तक का काम जुगाड़ु मशीनें करती हैं. आप भी इस वीडियो को देखर शख्स के दिमाग को सलामी देंगे. Watch video on Zee News Hindi