शरीर तोड़कर रख देगी एनर्जी की कमी, आलस आते ही खा लें 3 चीज, दूर होगी थकान-कमजोरी


हेल्दी और फिट रहने के लिए एनर्जी का होना बहुत जरूरी है। एनर्जी की कमी बताती है कि आपके शरीर में किसी न किसी चीज की कमी है। इनमें आयरन, हीमोग्लोबिन, प्रोटीन, फोलिक एसिड प्रमुख हो सकते हैं। समस्या की वजह से आलस और कमजोरी घेर लेती हैं और पूरे दिन नींद के झोंके आते रहते हैं।

अगर आप एनर्जी की कमी झेल रहे हैं? अगर आपका मन भी काम में नहीं लगता या बोरियत होती है? शरीर में ताकत की कमी लगती है? अगर डिप्रेशन जैसा लगने लगता है तो डाइट में 3 फूड डालें। मशहूर न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर के मुताबिक ये फूड्स एनर्जी बूस्टर का काम करते हैं और पूरे दिन शरीर में बच्चे की तरह एनर्जी भरी रखेंगे।

एनर्जी के लिए क्या खाना चाहिए?

हलीम

हलीम

हीमोग्लोबिन की कमी से शरीर थका-थका महसूस करता है, इसकी कमी से दिमाग को ऑक्सीजन रिच ब्लड नहीं मिल पाता है। जिससे वो काम करना धीमा कर देता है। हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए हलीम बीज खाने चाहिए। मराठी में इन बीज को अलीव भी कहा जाता है, जो फोलिक एसिड और आयरन देते हैं। इनसे हीमोग्लोबिन बढ़ने लगता है और थकान भाग जाती है। हलीम के लड्डू बनाकर दो वक्त के खाने के बीच या फिर रात में सोने से पहले दूध के साथ खा सकते हैं।

इंस्टेंट एनर्जी लेने के लिए फूड

Instant Energy Food: दही में मिक्स करके खाएं 4 चीजें, मिनटों में थकान होगी दूर

उसल

उसल

कई बार खाने से पर्याप्त मिनरल नहीं मिल पाते हैं। इसकी वजह से खून में पर्याप्त शुगर या प्रोटीन नहीं मिल पाता और एनर्जी कम रहने लगती है। रुजुता दिवेकर के अनुसार इसे बढ़ाने के लिए उसल का सेवन कर सकते हैं। उसल बनाने के लिए साबुत तुअर (अरहर) दाल को 5 से 6 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद इन्हें निकालकर एक मलमल के कपड़े में लपेट दें और कहीं टांग कर अंकुरित होने दें। अंकुरित होने के बाद इसकी सब्जी, उसल बनाया जा सकता है। इसे लंच या डिनर में खाएं। आप इसे दोपहर और रात के खाने के बीच शाम को भी खा सकते हैं।

काजू

काजू

थकान का सीधा संबंध दिमाग से होता है। ब्रेन एक्टिवनेस बढ़ाने के लिए काजू से बेहतर कुछ नहीं है। अक्सर हम ये सोचकर काजू नहीं खाते कि इनसे कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। लेकिन रुजुता दिवेकर ने इसमें कोलेस्ट्रॉल होने से नकारा है और बताया है कि इसमें फाइटोस्टेरोल्स है, जो दिल को हेल्दी रखने वाले एचडीएल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं। इसमें मैग्नीशियम भी होता है, जो नसों को रिलैक्स करता है। दो मील के बीच में मुट्ठीभर काजू खा सकते हैं या फिर सोते वक्त दूध के साथ भी इसका सेवन कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *