शादी की मिठाई खाते ही बिगड़ी कइयों की तबीयत, फूड इंस्पेक्टर ने लिए सैंपल, दुकानदार पर होगी कार्रवाई


Edited By meena, Updated: 08 Feb, 2024 03:34 PM

many people s health deteriorated after eating wedding sweets

रतलाम के पिपलौदा से कुछ दूरी पर गांव धामेडी में शादी समारोह में दूषित मावे की मिठाई खाने से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई…

रतलाम(समीर खान): रतलाम के पिपलौदा से कुछ दूरी पर गांव धामेडी में शादी समारोह में दूषित मावे की मिठाई खाने से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में उनका इलाज करवाया गया। बताया जा रहा है कि धामेड़ी में मुकेश पाटीदार के यहां शादी हो रही थी वही ग्राम के जतिन पाटीदार की ओर से सुबह नाश्ता दिया जा रहा था।

PunjabKesari

नाश्ते में मावे का कलाकंद बनवाया गया था जब कलाकंद बनकर तैयार हो गया तो उसमें अजीब सी गंध आ रही थी। गांव के ही आयुष बैरागी, किशन बैरागी, पंकज पटेल, अभिषेक पटेल द्वारा कलाकंद खाया गया तो मिठाई खाते ही उनके पेट में दर्द शुरू हो गया व दस्त शुरू हो गए। उनको तुरंत इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया।

PunjabKesari

और ये भी पढ़े

सूचना पर जिले के फूड इंस्पेक्टर कमलेश जमरा मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की। जमरा ने बताया कि ग्रामीण जतिन पाटीदार की शिकायत पर दूषित मावे की बनी मिठाई से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ी तो वहां निरीक्षण किया गया और सैंपल लेकर पंचनामा बनाया गया। इसके साथ ही पिपलौदा स्थित अमित दूध डेयरी का भी निरीक्षण कर सैंपल लेकर पंचनामा बनाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *