Google Removed Indian Apps: Google ने कुछ भारतीय ऐप्स पर एक्शन लिया है और उन्हें अपने Play Store से रिमूव करने का फैसला लिया है. फैसले लेने के पीछे की वजह सामने आ गई है. हालांकि ऐप की कंपनियों के मालिक और CEO की तरफ से गूगल की इस पॉलिसी की आलाचोना भी की है. आइए इस पूरे मालले को लेकर डिटेल्स में जानते हैं.