शाहपुरा में एक करोड़ रुपए से तैयार हो रहा है फूड स्ट्रीट, एफएसएसएआई मापदंड के अनुरूप होगा स्वाद |Food street is being prepared in Shahpura with one crore rupees…


Home / Bhopal

locationभोपालPublished: Jan 12, 2024 08:50:11 pm

– निगम प्रशासन ने जारी किए टेंडर, इंदौर की 56 दुकान की तर्ज पर किया जाएगा विकसित

शाहपुरा में एक करोड़ रुपए से तैयार हो रहा है फूड स्ट्रीट, एफएसएसएआई मापदंड के अनुरूप होगा स्वाद

शाहपुरा में एक करोड़ रुपए से तैयार हो रहा है फूड स्ट्रीट, एफएसएसएआई मापदंड के अनुरूप होगा स्वाद

भोपाल. राजधानी के शाहपुरा क्षेत्र में इंदौर की 56 दुकान की तर्ज पर फूड स्ट्रीट विकसित किया जा रहा है। इसे पूरी तरह क्लीन स्ट्रीट फूड हब के तौर पर विकसित किया जाएगा। यहां पर एक करोड़ रुपए की राशि से निर्माण होगा। यह राशि फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एफएसएसएआई) खर्च करेगा। इस मामले में निर्माण एजेंसी नगर निगम भोपाल को बनाया गया है। यह काम तीन महीने यानी मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि हाल ही में उज्जैन में प्रसादम् का लोकार्पण किया गया है। ऐसे ही शाहपुरा फूड स्ट्रीट को फूड हब के तौर पर बनाया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *