शाहरुख खान-‘लुट पुट गया’ गाना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस वर्ष उनकी जवान और पठान की शानदार सफलता के बाद एक पेशवर शिखर पर हैं। साल की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब फैंस को उनकी तीसरी फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में किंग खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उनका एक छोटा फैन डंकी के गाने ‘लुट पुट गया’ पर डांस कर रहा है। शाहरुख ने फिल्म को साफ सुथरा एंटरटेनमेंट करार दिया।
किंग खान ने साझा किया फैंस का वीडियो
शाहरुख खान की डंकी की रिलीज को एक महीने से भी कम समय बचा है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच लगातार उत्सुकता बढ़ती जा रही है। फिल्म के पहले गाने ‘लुट पुट गया’ पर डांस करते हुए शाहरुख खान ने एक छोटे बच्चे का वीडियो साझा किया है। किंग खान ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘वह बहुत प्यारे हैं, जब आप फिल्म देखने जाएं तो कृपया उन्हें ले जाएं। डंकी साफ सुथरा मनोरंजन और भावना है जिसका आनंद लिया जा सकता है और युवा और बुजुर्ग समान रूप से इसे महसूस कर सकते हैं। बहुत सारा प्यार।’
He is so sweet!! Please take him when u go for the film… #Dunki is saaf suthra entertainment and emotion that can be enjoyed and felt by youngsters and elders alike… lots of love!!! https://t.co/cSGxS8s1Cw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 30, 2023
शाहरुख ने फैन पर लुटाया प्यार
किंग खान ने कई फैंस के उनके गाने ‘लुट पुट गया’ पर डांस करते हुए वीडियो साझा किया है। एक फैन जिनकी बेटी ने अस्पताल में रहने के दौरान लुट पुट गया पर डांस किया। इसपर किंग खान ने लिखा, ‘खुशी है कि गाना उसे खुश करने में सक्षम है। आशा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी। छोटी बच्ची को ढेर सारा प्यार।’
ऐसे शुरू हुई हुई थी आदित्य और श्वेता की प्रेम कहानी
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी डंकी
पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सफलता से उत्साहित शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म डंकी के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन कराने के लिए तैयार हैं। शाहरुख के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी अहम भूमिका में नजर आएंगे। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। डंकी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का प्रभास की सालार के साथ मुकाबला होगा।
Animal Review: आलिया भट्ट ने किया रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का पहला रिव्यू, चर्चा में प्रतिक्रिया