शिविर में 32 व्यापारियों के लिए बनाए फूड सेफ्टी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन


पाली28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चिकित्सा विभाग की ओरसे प्रताप नगर चौराहा पर सोमवारको व्यापारियों के लिए लाइसेंस वरजिस्ट्रेशन प्रशिक्षण शिविरआयोजित किया गया। सीएमएचओडॉ. इन्दरसिंह राठौड़ ने बताया किराज्य सरकार की 100 दिवसीयकार्य योजना के तहत चिकित्साविभाग के जिला खाद्य सुरक्षा वऔषधि नियंत्रण की ओर सेप्रताप नगर चौराहा पर व्यापारियोंको स्वच्छ खाद्य सामग्री के निर्माणभंडारण परिवहन व विक्रय सेसंबंधित जानकारी के लिए फॉस्टकट्रेनिंग (फूड सेफ्टी ट्रेनिंग औरसर्टिफिकेशन) प्रशिक्षण शिविर वखाद्य कारोबारियों के लिये मौके परओर से खाद्य कारोबार कर्ताओं कोमौके पर ही 32 खाद्य अनुज्ञा पत्रव रजिस्ट्रेशन बनाए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *