
एशिया-पैसिफ़िक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) सम्मेलन के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. सियासी पंडित इसे अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं. लेकिन इस बीच अमेरिका के एक बुलंद इमारत के दहलीज़ से दोनों लीडर्स के बीच हल्की गुफ्तगु की जो तस्वीरें सामने आईं वो सियासत से बिल्कुल अलग थीं.
दरअसल, दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्कों के ये नेता एक दूसरे से हाथ मिलाकर बाहर निकले और कार पर चर्चा करने लगें. जब बाइडेन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को विदा कर रहे थें तो उनकी नज़र सामने खड़ी ब्लैक कलर की एक लिमोजीन कार पर पड़ी. ये चीन के राष्ट्रपति की ऑफिशियल कार थी, जो कि उन्हें लेने आई थी. कार को देखकर बाइडेन कुछ पल के लिए ठहर जाते हैं.
दोनों नेता कार की तरफ बढ़ते हैं और इस बीच जो बाइडेन अंग्रेजी में कहते हैं, “इट्स अ ब्यूटिफूल व्हीकल” यानी कि ये एक खूबसूरत वाहन है. जिसके बाद शी जिनपिंग कहते हैं कि, “यस, दी इज होंग्की (Hongqi) सेडान”. इन दोनों के बीच ये बातचीत एक अनुवादक के माध्यम से हो रही थी. इसके बाद बाइडेन आगे बढ़कर कार के इंटीरियर को देखते हैं और कहते हैं, “ऐसी ही कार हमारे पास भी है, जिसे कहते हैं द बीस्ट.”
Advertisement
इस बातचीत के बाद दोनों नेता एक दूसरे से बिदा लेते हैं और कल मिलने का वादा कर शी जिनपिंग अपनी कार में बैठ जाते हैं. कार के निकलने तक जो बाइडेन इस कार को पीछे से देखते रहते हैं. बता दें कि, Hongqi चीन की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी है. जिसने चीन के राष्ट्रपति के ऑफिशियल कार (Hongqi N701) को बनाया है. ये कार अत्याधुनिक तकनीक और फीचर्स से लैस एक बख्तरबंद वाहन है. जो कि किसी भी तरह के घातक हमले से राष्ट्रपति को सुरक्षित रखने के लिए तैयार की गई है.
चीन के प्रेसिडेंट की कार में क्या है ख़ास:
Hongqi Limo चीन के राष्ट्रपति की आधिकारिक कार है और वो जहां भी दौरे पर जाते हैं इसी कार का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि अन्य स्टेट ऑफिशियल्स की तरह इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है इसकी लंबाई 18 फीट है और इसमें 21 इंच के बुलेटप्रूफ व्हील्स दिए गए हैं. बुलेटप्रूफ ग्लॉस और हैवी मेटल से लैस इस बख्तरबंद कार पर गोलीबारी, हैंड ग्रेनेड और बम धमाकों का भी असर नहीं होता है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को विशेष रूप से छोटे बम हमलों को सहन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और रासायनिक हमलों से बचाने के लिए इसमें एयर कंप्रेसर सिस्टम से भी लैस किया गया है. इस कार में एक बड़ी ग्रिल के साथ एक ब्लॉक-सॉलिड फ्रंट और बहुत ही कम क्रोम एक्सेंट देखने को मिलते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की कीमत 7,00,000 डॉलर ( लगभग 5.8 करोड़ रुपये) के आसपास है.