श्रीगंगानगर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर में जांच करते खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी।
जिले में चलाए जा रहे ‘शुद्ध आहार – मिलावट पर वार’ अभियान के तहत गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने फूड आइटम्स के सैंपल लिए।
सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि टीम में शामिल एफएसओ कंवरपाल सिंह और हंसराज गोदारा ने जवाहर नगर के एक स्टोर से मैदा का सैंपल, गांव जोधावाला के एक प्रोविजन स्टोर से आयोडाइज्ड साल्ट का सैंपल, गांव सागरवाला के किराना स्टोर से सूजी रस का सैंपल, भुजिया का सैंपल और गांव चूनावढ़ से रस का सैंपल लिया।
वाट्सएप नंबर किया जारी
सीएमएचओ डॉ मनमोहन गुप्ता ने बताया कि इसके लिए विभाग की ओर से राज्यस्तरीय व्हाट्स एप नंबर जारी किया गया है। इस पर शिकायत मिलने पर विभागीय टीम खाद्य पदार्थ की जांच करेगी और सैंपल लेगी। इसके बाद रिपोर्ट आने पर न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं शिकायत करने वाले आम नागरिकों को शिकायत सही पाए जाने पर 51000 रुपए का इनाम भी दिया जाएगा।
विभाग की ओर से व्यापारियों से आह्वान किया है कि जिसकी भी शिकायत मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में व्यापारी शुद्ध, बिना मिलावटी और एक्सपायरी डेट आदि देखकर खाद्य पदार्थों का बेचान करें।