सूरतगढ़44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सीएमएचओ डॉक्टर मनमोहन गुप्ता के निर्देश पर फूड सेफ्टी टीम ने शनिवार को सूरतगढ़ की करनाणी धर्मशाला में थोक किराना विक्रेता संघ के सहयोग से फूड लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेतराम खुड़िया ने बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लगाए गए शिविर में किराना, मिठाई, होटल, डेयरी, रेस्टोरेंट, हलवाई, कैटरिंग, फास्ट फूड, चार्ट पकौड़ी, फल सब्जी का ठेला, स्टॉल लगाने वाले, दवा विक्रेताओं, ऑनलाइन व्यापार करने वाले विक्रेताओं के स्टेट लाइसेंस के लिए पांच एवं रजिस्ट्रेशन के लिए 115 प्राप्त किए गए आवेदनों के हाथों-हाथ लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन जारी किए गए।
शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हंसराज गोदारा, ई मित्र संचालक वेद प्रकाश कटारिया, ख्याली राम, खुदरा किराणा संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार गाबा, सचिव राघव गुप्ता, महेंद्र जैन, मांगीलाल छींपा, दुग्ध विक्रेता सीताराम, गुरमेल सिंह का विशेष सहयोग रहा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेतराम खुड़िया के अनुसार एफएसएसआई के नियमानुसार किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री बेचने, निर्माण, स्टोर एवं ट्रांसपोर्ट करने वाले सभी व्यापारियों के लिए फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। बिना फूड लाइसेंस के कारोबार करने पर सजा एवं जमाने का प्रावधान है।