
नई दिल्ली : क्रिकेट अगर भारत में एक रिलीजन है, तो वर्ल्ड कप (World Cup) इसका सबसे बड़ा त्योहार है। हालत यह है कि क्रिकेट लवर्स के उत्साह और उन्माद ने श्राद्ध पक्ष (shraddh) के दौरान खरीदारी नहीं करने के पारंपरिक रिवाज को भी पीछे छोड़ दिया है। जैसे-जैसे भारत-पाकिस्तान का मैच पास आता जा रहा है, टीवी की बिक्री (TV Sales), डिलीवरी और इंस्टॉलेशन नई ऊंचाइयों को छू रही है। विशेष रूप से बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की डिमांड है। सैमसंग, शाओमी, सोनी, एलजी और पैनासोनिक जैसी कंपनियों ने श्राद्ध अवधि के दौरान अभूतपूर्व और बंपर बिक्री की जानकारी दी है। कंपनियां ऑर्डर्स को पूरा करने और तुरंस इंस्टॉलेशन जैसी डिमांड्स को पूरा करने में संघर्ष कर रही हैं।
समय से पहले स्टार्ट हुई फेस्टिव सेल
क्रिकेट फीवर का फायदा उठाने के लिए कई कंपनियों और ऑनलाइन रिटेलर्स ने इस साल तय समय से पहले ही फेस्टिव सेल स्टार्ट कर दी थी। अब उनको इसका भरपूर फायदा भी मिल रहा है। कंपनियों के पास बड़ी स्क्रीन वाले टीवी की अच्छी-खासी डिमांड आ रही है।
भारत-पाकिस्तान मैच के चलते बढ़ी डिमांड
एलजी इंडिया में बिजनेस हेड (होम एंटरटेनमेंट) गिरीसन गोपी ने कहा, ‘भारतीय टीम के शीर्ष दावेदार के रूप में उभरने के साथ, शनिवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए उत्साह की कोई सीमा नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि शुक्रवार और शनिवार की बिक्री धनतेरस के बराबर होगी, खासकर बड़ी स्क्रीन वाले टीवी के लिए।’ गोपी कहते हैं, ’55 इंच और उससे ऊपर के हमारे टीवी की बिक्री पिछले साल की समान श्राद्ध अवधि में बेचे गए टीवी से 2-2.5 गुना अधिक है।’
बड़ी स्क्रीन की भारी मांग
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वीपी मोहनदीप सिंह का कहना है कि बड़ी स्क्रीन के लिए ‘अविश्वसनीय रूप से मजबूत’ मांग के साथ फिर से ‘सेलआउट’ हुआ है। यह पिछले साल की समान अवधि में हमने जो बेचा था उसका लगभग 2.7 गुना है। यदि यह डिमांड आगामी त्योहारी अवधि के दौरान भी कायम रहती है, तो हमारा नवंबर के मध्य तक स्टॉक कम पड़ सकता है।’
घर पहुंचते ही इंस्टॉलेशन
कंपनियां यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रही हैं कि टीवी किसी उपभोक्ता के घर पहुंचते ही इंस्टॉल कर दिए जाएं। शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने कहा, ‘लोग उत्साहित हैं और तुरंत इंस्टॉलेशन की डिमांड करते हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप चल रहा है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए हैं कि इंस्टॉलेशन उसी दिन हो जाए।’ वहीं, पैनासोनिक मार्केटिंग इंडिया के एमडी फुमियासु फुजिमोरी का कहना है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लैटफॉर्म पर मांग मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘यह वर्ल्ड कप इवेंट है। 55-इंच कैटेगरी में हमारे स्मार्ट एलईडी की मांग बहुत अधिक है और हमने बिक्री में 45% की वृद्धि देखी है।’