श्रीलंका के दनुष्का गुणाथिलका का प्रतिबंध हटा, फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल सकेंगे
खेलकूद
04:21 pm
श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलाका अब फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए योग्य होंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने उन पर से प्रतिबंध हटाया है।
दरअसल, गुणाथिलका पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन पर क्रिकेट खेलने को लेकर प्रतिबंध लगे थे।
बता दें कि इस बल्लेबाज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2022 में खेला था।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
SLC ने जारी किया बयान
SLC ने बयान जारी कर कहा, “SLC द्वारा नियुक्त स्वतंत्र जांच समिति, जिसे ऑस्ट्रेलिया में गुणाथिलाका के खिलाफ आपराधिक आरोपों की जांच करने का काम सौंपा गया था और अब उन पर लगाए गए प्रतिबंध को पूरी तरह से हटाने की सिफारिश की है। नवंबर 2022 में न्यू साउथ वेल्स के जिला न्यायालय में दायर सभी आरोपों से गुणाथिलाका को बरी कर दिया गया और 3 अक्टूबर, 2023 को उनकी श्रीलंका वापसी हुई थी।”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गुणाथिलाका का प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गुणाथिलाका के प्रदर्शन की बात करें तों उन्होंने 8 वनडे की 16 पारियों में 18.68 की औसत और 50.08 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए।
उन्होंने 47 वनडे में 11 अर्धशतक और 2 शतक की बदौलत 1,601 रन जड़े हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 8 विकेट भी लिए हैं।
साथ ही 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में गुणाथिलाका के बल्ले से 741 रन निकले। इस दौरान उनकी औसत 16.46 की और स्ट्राइक रेट 120.48 की रही है।