श्रीलंका क्रिकेट ने साल 2024 का क्रिकेट कार्यक्रम किया घोषित, भारत के खिलाफ 2 सीरीज प्रस्तावित


श्रीलंका क्रिकेट ने साल 2024 का क्रिकेट कार्यक्रम किया घोषित, भारत के खिलाफ 2 सीरीज प्रस्तावित 



खेलकूद
1 मिनट में पढ़ें

Nov 29, 2023

12:28 pm

श्रीलंका क्रिकेट टीम साल की पहली जिम्बाब्वे के खिलाफ घर में खेलेगी (तस्वीर: एक्स/@OfficialSLC)

श्रीलंका क्रिकेट (SL) ने बुधवार को पुरुष श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 के क्रिकेट कार्यक्रम की घोषणा कर दी।

श्रीलंका टीम अगले साल कई महत्वपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंटों और द्विपक्षीय सीरीज में भाग लेगी।

अगले साल टीम जून-जुलाई माह में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेगी। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मैच भी इसमें शामिल होंगे।

आइए टीम के अलगे साल के पूरे कार्यक्रम पर एक नजर डालते हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से होगी साल की शुरुआत 

श्रीलंका टीम साल की शुरुआत जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज के साथ करेगी। दोनों सीरीजों में 3-3 मुकाबले खेले जाएंगे।

इसके बाद टीम जनवरी-फरवरी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ घर में 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी।

इसके बाद टीम फरवरी-मार्च में बांग्लादेश दौरे पर निकल जाएगी, जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

Twitter Post


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *