श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को करारा झटका, ICC ने मेंस अंडर-19 विश्व कप साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किया


अहमदाबाद: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल होने वाले पुरुष अंडर-19 विश्व कप को श्रीलंका से दक्षिण अफ्रीका स्थानांतरित कर दिया है। आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को सरकारी हस्तक्षेप के कारण अस्थाई रूप से निलंबित करने के 11 दिन बाद यह कदम उठाया। आईसीसी बोर्ड ने यहां बैठक करके एसएलसी के निलंबन और आयु वर्ग के इस शीर्ष टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने की पुष्टि की।

आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने कहा, ‘अंडर-19 विश्व कप को एसएलसी के निलंबन के कारण श्रीलंका से दक्षिण अफ्रीका स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रतिभागी देशों को एसएलसी को निलंबित करने के बाद कुछ दिन पहले इस बारे में जानकारी दी गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने 2020 में भी अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी की थी। इस फैसले को अहमदाबाद में बोर्ड की बैठक में स्वीकृति मिली। श्रीलंका की द्विपक्षीय श्रृंखलाएं और घरेलू क्रिकेट इससे प्रभावित नहीं होगा।’

हाल में संपन्न एकदिवसीय विश्व कप के लीग चरण से ही राष्ट्रीय टीम के बाहर होने के बाद एसएलसी ने ही आईसीसी से संपर्क करके देश में क्रिकेट के संचालन में सरकारी हस्तक्षेप की जानकारी दी थी। एसएलसी और खेल मंत्रालय पिछले कुछ समय से आमने-सामने हैं। सरकार ने एसएलसी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन में शामिल होने का आरोप लगाया है।

आईसीसी ने बोर्ड बैठक के बाद जारी बयान में कहा, ‘एसएलसी के प्रतिनिधित्व को सुनने के बाद, आईसीसी बोर्ड ने निर्णय लिया कि हाल ही में एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का उल्लंघन करने के लिए निलंबित होने के बाद श्रीलंका द्विपक्षीय क्रिकेट और आईसीसी दोनों प्रतियोगिताओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना जारी रख सकता है।’

Stop Clock Rule: अब देरी करने पर लगेगी 5 रन की पेनल्टी, ICC लाया वनडे और टी-20 क्रिकेट का नया नियमIND vs AUS: सूर्यकुमार यादव तोड़ेंगे बाबर आजम और विराट कोहली का महारिकॉर्ड! सिर्फ इतने रन हैं पीछे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *