श्रीलंका टीम में खतरनाक ऑलराऊंडर की हुई वापसी, पथिराना चोट के कारण हुए बाहर


बेंगलुरु : अनुभवी हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी क्रिकेट विश्व कप (cricket world cup) मैच से पहले मंगलवार को श्रीलंका की टीम में चोटिल तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Mathisha Pathirana) की जगह शामिल किया गया। पथिराना को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। 20 साल का यह खिलाड़ी इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ मैचों को नहीं खेल पाया था।

भारत में खेले गए 2011 विश्व कप का हिस्सा रहे 36 साल के मैथ्यूज का यह चौथा विश्व कप होगा। उन्होंने श्रीलंका के लिए 221 मैचों में तीन शतक और 40 अर्धशतक के साथ 5865 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 120 विकेट भी लिए है।

पथिराना श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी जो विश्व कप के दौरान चोटिल हुए है। उनसे पहले कप्तान दासून शनाका भी चोट के कारण स्वदेश वापस लौट चुके है। शनाका की जगह मेंडिस विश्व कप में श्रीलंका की अगुवाई कर रहे है। 
 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *