श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे मुश्किल में… क्रिकेट से रहना होगा दूर, मुंबई को भी बड़ा झटका


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मैदान पर वापसी टलती जा रही है. अनफिट चल रहे श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के बाद मुंबई की रणजी टीम से भी बाहर कर दिया गया है. मुंबई के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि उसके दूसरे स्टार क्रिकेटर शिवम दुबे (Shivam Dube) भी फिट नहीं हैं. शिवम दुबे भी 23 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के क्वार्टर फाइनल में शिरकत नहीं कर पाएंगे.

रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल (Ranji Trophy quarter-final) में मुंबई का मुकाबला बड़ौदा से होना है. मुंबई ने ग्रुप स्टेज में 7 में से 5 मैच जीतकर 37 अंक के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शिवम दुबे को भी इस मुकाबले में खेलना था. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी चोट के कारण अब यह मैच नहीं खेल पाएंगे.

Fact Check: एमएस धोनी पर करियर बर्बाद करने के आरोप सही हैं? क्या सच में नहीं मिले मनोज तिवारी को मौके

ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) पिछले 4 मैच में दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. ऐसे में उनका ना खेलना मुंबई पर भारी पड़ सकता है. श्रेयस अय्यर के होने से भी टीम का मिडिलऑर्डर मजबूत हो जाता. लेकिन अब वे भी इस मुकाबले से दूर हो गए हैं.

मुंबई और बड़ौदा ( Mumbai vs Baroda) के अलावा कर्नाटक, विदर्भ, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और सौराष्ट्र की टीमें भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कर्नाटक का मुकाबला विदर्भ और मध्य प्रदेश का सामना आंध्र प्रदेश से होगा. टूर्नामेंट के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु और सौराष्ट्र की टीमें भिड़ेंगी.

Tags: Ranji Trophy, Shivam Dube, Shreyas iyer


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *