संतोष सिंह की शॉर्ट फिल्म फेरीवाला को मिला बेस्ट प्रोड्यूसर और बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड


एंटरटेनमेंट डेस्क।  शॉर्ट फिल्म फेरीवाला की स्क्रीनिंग पिछले दिनों दिल्ली में हुए काशी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान की गई। यह शॉर्ट फिल्म सभी को यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई। अवार्ड ज्यूरी ने इस फिल्म का बेस्ट प्रोड्यूसर और बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में चयन किया और रविवार रात फ़िल्म फेस्टिवल के अवार्ड फंक्शन में दोनों अवार्ड दिए गए। शॉर्ट फ़िल्म कैटेगरी के लिए ये अवार्ड दिए गए। बेस्ट प्रोड्यूसर के लिए फेरीवाला के निर्माता संतोष सिंह और बेस्ट डायरेक्टर के लिए इसी फिल्म के रिचर्ड फ्रैंकलिन को पुरस्कार दिया गय़ा। ये इनाम बॉलीवुड स्टार पद्मिनी कोल्हापुरी और प्रेरणा अग्रवाल ने दिए।

शूटिंग के दौरान लिलीपुट के साथ प्रोड्यूसर संतोष सिंह एवं डायरेक्टर रिचर्ड फ़्रैंकलिन

एक्टर लिलिपुट ने भी किया कमाल का अभिनय

डीएचएल समूह के चेयरमैन और फिल्म प्रोड्यूसर संतोष सिंह ने बताया कि यह फिल्म देखकर ज्यूरी सदस्य और दर्शक बहुत प्रभावित हुए। इस फिल्म में एक्टर लिलिपुट की एक्टिंग की भी दर्शकों ने जमकर सराहना की। संतोष सिंह ने बताया कि यह फिल्म जल्द ही रिलीज़ की जाएगी, जिससे आम जनता भी इसे देख सके।

ये भी पढ़ें – Swatantrya Veer Savarkar : सावरकर पर फिल्म बनेगी, तो गांधीजी की सोच क्यों दिखाएंगे, पढ़िए अभिनेता संतोष ओझा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *