सचिन के भाई ने अप्रूव किया था स्टैच्यू का फेस, ट्रोलिंग के बीच मूर्तिकार प्रमोद कांबले ने क्या-क्या कहा?


महेंद्र गुप्ता (मुंबई): मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में बुधवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जिस स्टैच्यू का अनावरण किया गया, वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगा। कुछ क्रिकेट फैंस का कहना था कि स्टैच्यू में चेहरा सचिन का कम और ऑस्ट्रेलिया के नामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का ज्यादा लग रहा है। इसके बाद स्टैच्यू और स्मिथ की तस्वीर पर बने मीम्स वायरल होने लगे। इस स्टैच्यू को नामी कलाकार प्रमोद कांबले ने आकार दिया है। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की सजावट का कुछ काम भी उनके जिम्मे है। एनबीटी ने कांबले से सचिन के स्टैच्यू पर चल रही बहस को लेकर बातचीत की।

खुद स्टैच्यू देखने आए थे अजीत

प्रमोद कांबले बताते हैं कि उन्होंने स्टैच्यू पर जब 6-7 महीने काम कर लिया था तो इसके फाइनल होने से पहले उनके भाई अजित तेंदुलकर अहमदनगर स्टूडियो आए थे। उन्होंने कहा था कि यह स्टैच्यू सचिन के चेहरे से हू-ब-हू मिल रहा है। अब पता नहीं क्यों लोग चेहरे को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं। अजित तेंदुलकर ने स्टैच्यू देखने के बाद कई इतनी बारीक चीजें बताई थीं कि उससे इसमें चार चांद लग गए। उन्होंने बताया था कि लॉफ्टेड ड्राइव खेलते समय सचिन के पैरों का एंगल क्या होता है, हाथ कहां होता है, कितना झुका होता है।

भाई अजीत के साथ सचिन तेंदुलकर

कांबले ने बताया कि सचिन को भी यह स्टैच्यू बहुत अच्छा लगा था। उन्होंने इसे फोटो में देखा था। मुंबई क्रिकेट असोसिएशन हो या सचिन का परिवार, कहीं से भी यह सामने नहीं आया कि स्टैच्यू सचिन का नहीं, किसी और का लग रहा है। अजित तेंदुलकर ने कहा भी था कि इस स्टैच्यू के बारे में लोग तरह-तरह की बातें करेंगे, लेकिन आप उस पर ध्यान मत दीजिए।

बॉल का आइडिया मैंने ही दिया

कांबले ने बताया कि पहले सचिन के उस पोज को स्टैच्यू के लिए लिया जा रहा था, जिसमें वे 200 रन बनाने के बाद आसमान की ओर देख रहे हैं। इसके बाद तय हुआ कि क्रिकेट खेलते हुए उनका कोई एक्शन पोज लिया जाए। आखिरकार, लॉफ्टेड ड्राइव पोज तय हुआ, जिसमें उनके व्यक्तित्व की तरह ही एक ऊंचाई दिखती है। मेरा विचार था कि उन्हें एक बॉल पर खड़ा दिखाया जाएगा। पूरे जीवन उन्होंने अपने बैट से बॉल को ही दिशा दिखाई है।

Sachin Tendulkar Statue: सचिन-सचिन के नारों से गूंज उठा वानखेड़े स्टेडियम, हुआ स्टैच्यू का अनावरण IND vs SA: विराट कोहली का फोकस न तो 49वें शतक पर और न ही बर्थडे पर, राहुल द्रविड़ ने बताया गेम प्लान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *