सड़क पर दौड़ता ‘अभेद किला’
आठ से 10 टन के बीच वजन वाली इस कार को किसी भी संभावित बम विस्फोटों से बचाने के लिए इसकी बॉडी में 8 इंच मोटा मेटल इस्तेमाल किया गया है. इसकी बॉडी स्टील, टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और सेरिमिक से तैयार की गई है. जो इसे सड़क पर दौड़ता ‘अभेद किला’ बनाता है. 5 इंच मोटे विंडो ग्लॉस, .44 मैग्नम बुलेट तक को रोकने में सक्षम हैं. किसी भी तरह के रासायनिक हमले की स्थिति में अंदरूनी हिस्से को सील किया जा सकता है और द बीस्ट के टायर भ्रष्ट होने के बाद भी मीलों का सफर कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान रफ्तार कम होगी. आपको बता दें कि, इतना भारी भरकम होने के बावजूद ये कार महज 15 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.