
सिसवनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सिसवन| प्रखंड के सरौत गांव स्थित पीसी वर्मा खेल मैदान में रविवार को नशामुक्ति दिवस पर पुलिस बनाम पब्लिक टीम के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया।नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित मैच में पब्लिक की टीम पुलिस टीम को 34 रनों से हरा दिया।पब्लिक टीम के कप्तान धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु सिंह के शानदार 60 रनों कि बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 140 रनों का स्कोर खड़ा की। जवाब में उतरी पुलिस टीम 12 ओवर में 106 रन ही बना सकी। पुलिस टीम की ओर से थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली। इस तरह पब्लिक टीम ने पुलिस टीम को 34 रनों से हरा कर जीत हासिल की ।पब्लिक टीम के खिलाड़ी हिमांशु सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित गया। विजेता टीम को जिला परिषद सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह ने ट्राफी प्रदान की। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि इस तरह के खेल से आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बढ़ता है।