बूंदी32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बूंदी। मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को राहत दिलाई जा रही है। जो परिवार महंगाई राहत कैंप में पंजीकृत हैं, उन्हें जिले की राशन दुकानों से फूड पैकेट्स की आपूर्ति की जा रही है। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आपूर्ति करते समय तीन सदस्यों द्वारा सत्यापन होगा, इसके बाद ही फूड पैकेट्स प्राप्त किए जाएंगे। जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, शिक्षा अधिकारियों, नगर परिषद आयुक्त, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि आपूर्तिकर्ता फर्म द्वारा राशन दुकानों पर आपूर्ति के समय बिल, चालान पर ग्रामस्तरीय समिति सदस्य और जिम्मेदारों के हस्ताक्षर जरूरी हैं।