पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगर निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत GFC (गार्बेज फ्री सिटी) के लिए पटना स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है। आर ब्लॉक स्थित फ्लाईओवर के नीचे नवनिर्मित क्रिकेट और बैडमिंटन कोर्ट में यह आयोजन किया जाएगा। इस स्वच्छता लीग का आयोजन 10, 11, 12 और 13 अक्टूबर को किया जाएगा और साथ ही खेल के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
आर ब्लॉक स्थित नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट
कुल 5 टीमें बनाई गई है
इस स्वच्छता लीग का प्रसारण शहर में लगे स्मार्ट सिटी के सभी VMD पर भी होगा। आम लोग पार्षदों, नगर निगम के पदाधिकारियों और कर्मियों को चौके-छक्के लगाते देखेंगे। क्रिकेट और बैडमिंटन के लिए पार्षद, नगर निगम पदाधिकारी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कर्मी और मीडिया प्रतिनिधि सहित सफाईकर्मी की टीम तैयार की गई है। कुल 5 टीमों के बीच ये मैच आयोजित होगा। इस पटना स्वच्छता लीग में क्रिकेट के लिए 6 सदस्य और बैडमिंटन के लिए चार सदस्य टीम शामिल होंगे।
टीम की डिटेल
जनप्रतिनिधि- 2 टीम
मीडिया प्रतिनिधि- 1 टीम
नगर निगम के पदाधिकारी- 1 टीम
सफाई कर्मी- 1 टीम
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड- 1 टीम