आलीराजपुर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 137 पर ऑल आउट हुई आलीराजपुर की टीम, जोबट ने दो विकेट से हराया
भास्कर संवाददाता | आलीराजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में फतेह स्पोर्ट्स क्लब आलीराजपुर के सहयोग से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जा रही है। एसोसिएशन के व्यवस्थापक गोविंद जोशी ने बताया कि बुधवार को अंडर-13 खिलाड़ियों का दूसरा मैच जोबट-11 और डीसीए आलीराजपुर के बीच खेला गया।
जोबट के तहसील ग्राउंड पर खेले गए मैच में टास जीतकर