समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन, चंडीगढ़ के लिये हुए रवाना


IMG 20221030 WA0023

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पौत्र एवं क्रिकेटर संजीव सूर्यवंशी के पुत्र वैभव सूर्यवंशी का बिहार अंदर-19 वीनू मांकर ट्रॉफी के लिए चुने जाने को लेकर जिले में हर्ष का माहौल है। सोमवार को वैभव बिहार के 15 सदस्य टीम के साथ पटना एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। जहां 12 अक्टूबर को असम के साथ वनडे मैच की शुरुआत करेंगे। अंडर-19 में चयन के साथ ही वैभव के लिए आईपीएल और देश के लिए खेलने का दरवाजा खुल गया है।


वैभव सूर्यवंशी के पिता संजय सूर्यवंशी भी अपने समय के नामी क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि वैभव को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति अभिरुचि रही है। इसको लेकर वह 7 वर्षों से गहन अभ्यास कर रहा था। पिछले सीजन में बड़ी टीमों के खिलाफ 48 शतक और तीन दोहरा शतक लगाकर अपने बल्लेबाजी का लोहा पुर बिहार में मानव चुका है। अंडर-16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट में वैभव ने शानदार दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड कायम किया।

Teachers Day page 0001 1

IMG 20230604 105636 460


फिर अंडर-19 में भी अपनी बल्लेबाजी से पूरे बिहार के क्रिकेट प्रेमी का मन मोह लिया। फिर आया सीनियर डिवीजन अंडर डिस्ट्रिक्ट का मैच, इस टूर्नामेंट में बिहार के सारे सीनियर स्टेट और रणजी प्लेयर्स खेलते हैं। इस टूर्नामेंट में वैभव ने लीग और सुपर लीग मिलकर पूरे बिहार में सबसे ज्यादा रन बनाए। इसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाया। बिहार के सलेक्टर वैभव से काफी प्रभावित है। उन्होंने अंडर-19 में वैभव का चुनाव कर वैभव के लिए सफलता के दरवाजे खोल दिए हैं। पूरे बिहार के क्रिकेटर वैभव की बल्लेबाजी देखकर एक स्वर में कह रहे हैं की बहुत जल्द वैभव आईपीएल और देश के लिए क्रिकेट खेलेगा।

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230701 WA0080

Samastipur Town 01

IMG 20230818 WA0018 02

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *