अजमेर | राजस्थान सोश्योलॉजिकल एसोसिएशन की गोल्डन जुबली वर्ष के तहत एसपीसी जीसीए में साइंस टेक्नोलॉजी और समाज विषय पर तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन शनिवार को हो गया। इन दिन दिनों में 600 से ज्यादा विद्वान और स्कॉलर्स इस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने। कॉन्फ्रेंस में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कजाकिस्तान, हंगरी, वियतनाम, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के कुल 26 प्रतिभागी शामिल हुए थे। | dainikbhaskar