Google ने प्ले स्टोर से कुछ भारतीय ऐप्स को हटाने का फैसला लिया था. इसके बाद सरकार ने गूगल के इस फैसले के प्रति ऐतराज जताया. केंद्रीय दूसरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल के इस फैसले पर सख्त रवैया अपनाया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐप रिमूव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके कुछ घंटे के बाद ही गूगल ने अपने फैसले को वापस ले लिया.