इस कार्यक्रम के दौरान ध्रुव जुरेल के द्वारा ओली पोप को किए गए स्टंपिंग पर भी चर्चा हुई। ध्रुव जुरेल का बेयरस्टो का यह स्टंपिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। यह वीडियो सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच का था जो कि धर्मशाला में खेला गया था। जुरेल ने कुलदीप यादव की गेंद पर ओली पोप को स्टंपिंग किया था। ओली पोप के विकेट से ठीक पहले स्टंप में माइक में ‘ये आगे बढ़ेगा…’ रिकॉर्ड हो गया। इसी पर ध्रुव और सरफराज के बीच मजेदार बातचीत हुई।
ध्रुव और सरफराज के बीच किस तरह की बातचीत हुई
कार्यक्रम के दौरान एंकर ने ध्रुव जुरेल से पूछा कि उनको कैसे पता चला कि ओली पोप आगे निकलकर खेलने वाले हैं। इस पर ध्रुव कुछ बोलते इससे पहले सरफराज ने कहा कि आगे निकल खेलेगा… यह ध्रुव ने नहीं, मैंने बोला था।
सरफराज ने बताया कि, ‘लंच से पहले मैं जब शॉर्ट लेग पर खड़ा था तो ओली पोप कुलदीप यादव से बचने के लिए अपना छोर बदलने की कोशिश में थे। मुझे लगा कि इस कोशिश में वह आगे निकलकर खेलेगा। इसके बाद मैं फिर लेग स्लिप में खड़ा हो गया और उसी गेंद पर मैंने बोला कि ये आगे निकलेगा और वैसा ही हुआ। सरफराज की इस बात पर ध्रुव जुरेल हंसते रहे। हालांकि, ध्रुव और सरफराज की ये बातचीत पूरी तरह से मजाकिया था।