रामकुमार नायक/रायपुरः छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है, अब ठंड और बढ़ने वाली है. सर्दियों में लोग गरमा गरम खाने के लिए अच्छे लोकेशन की तलाश कर रहे हैं, जहां उन्हें गरमा गरम फास्ट फूड, चाय, और कॉफी मिल सके. रायपुर में यह संभावना है, जहां लोग सर्दी का मजा उठा सकते हैं और गरमा गरम व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं.
यहां आप गरमागर्म सूप, फास्ट फूड, पिज्जा, डोसा से लेकर परांठे तक का मजा ले सकते हैं. राजधानी रायपुर में भी कई स्थान हैं जहां आप गरमा गरम नाश्ता और फास्ट फूड का आनंद ले सकते हैं, लेकिन रायपुर के जेई रोड पर स्थित चौपाटी में मिलने वाले व्यंजनों की बात ही कुछ खास है.
100 से अधिक डोसे की है प्रतिदिन बिक्री
शाम होते ही लोग घरों से निकलते हैं और यहां गरमा गरम नाश्ता या फास्टफूड का आनंद लेने पहुंचते हैं. इसी चौपाटी पर मिस्टर सिगड़ी डोसा एंड पावभाजी सेंटर भी स्थित है. इस दुकान में प्रतिदिन 100 से अधिक डोसा की बिक्री होती है और सबसे ज्यादा जीनी डोसा की डिमांड है. यहां दर्जनों प्रकार के डोसा बनाए जाते हैं, जिनमें मसाला डोसा 50 रुपए, बटर मसाला डोसा 60 रुपए, पनीर मसाला डोसा 70 रुपए, और सेजवान मसाला डोसा 80 रुपए में उपलब्ध हैं. यहां के गरमा गरम डोसा का स्वाद लोगों को दूर-दूर से आकर्षित करता है.
फेमस डोसा की जानें कीमत
इसके अलावा, यहां का सबसे फेमस जीनी डोसा की कीमत 100 रुपए है. वहीं, पावभाजी डोसा की कीमत 100 रुपए है, दिलखुश डोसा 100 रुपए, चीज़ कॉर्न डोसा 110 रुपए, पनीर चिल्ली डोसा 120 रुपए, और मटका डोसा की कीमत 130 रुपए है. पावभाजी की प्लेट 70 रुपए में मिलती है, और एक्स्ट्रा पाव के लिए 10 रुपए लगते हैं. तवा पुलाव 100 रुपए, पनीर तवा पुलाव 120 रुपए, और चीज़ तवा पुलाव की कीमत 120 रुपए है. इससे आप सर्दियों के मौसम में यहां का स्पेशल डोसा और पावभाजी का आनंद ले सकते हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 23:01 IST