सवाजपुर / हरपालपुर : गरीबों का राशन कटौती कर रहे कोटेदार राम लखन को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ा राशन जितेंद्र श्रीवास्तव*


सवाजपुर / हरपालपुर : गरीबों का राशन कटौती कर रहे कोटेदार राम लखन को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ा राशन जितेंद्र श्रीवास्तव*

सवायजपुर (हरदोई) के विo,खo हरपालपुर के कोटेदार रामलखन के द्वारा लगातार घटतौल की शिकायत पर पहुंचे फूड सेफ्टी विभाग कि टीम फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता की शिकायत पर कांटे की जांच की कांटे में गड़बड़ी पाने पर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही बही सूत्रों से प्राप्त जानकारी जांच करता अधिकारियों ने कोटेदार पर 5000 रुपए की रिश्वत लेने का मामला संज्ञान में आया अब देखना यह है कि आधिकारिक कार्रवाई करते हैं या कार्रवाई के नाम पर लीपा पोती मौके पर मौजूद शिकायत कर्ता जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक माह का वितरण करके एक महक राशन नहीं दिया जाता है यदि तीन या चार यूनिट वालों को तीन यूनिट का 15 किलो राशन होता है 15 किलो की वजह पर 13 किलो या 14 किलो ही राशन दिया जाता है शिकायतकर्ता की शिकायत पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर देखी हकीकत शिकायतकर्ता जितेंद्र श्रीवास्तव किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि जिले में कुल 7 लाख,71 हजार,503 परिवारों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है।
जिले के 1621 दुकानों से राशन का वितरण किया जाता है। राशन की दुकानाें पर कोटेदार द्वारा घटतौली की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
इसे रोकने के लिए खाद्य आयुक्त की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत, सभी दुकानों पर राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए सभी दुकानों के निरीक्षण के आदेश दिए गए है। जिस भी दुकान पर घटतौली मिलती है, उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही राशन वितरण के दौरान होगा निरीक्षण खाद्य आयुक्त के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने सभी पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है,कि राशन वितरण के दौरान नियमित दुकानों का निरीक्षण किया
जिला पूर्ति अधिकारी ने जारी आदेश में कहा कि यदि घटतौली की शिकायत मिलती है, तो कोटेदार के साथ-साथ पूर्ति निरीक्षक को भी जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *