सस्ती हो गई आम लोगों के भोजन की थाली, प्याज और टमाटर के दाम से जनवरी में मिली राहत


रिजर्व बैंक की ब्याज दरों को लेकर चल रही अहम बैठक के बीच महंगाई के मोर्चे पर एक अच्छी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट बताती है कि जनवरी महीने के दौरान महंगाई खासकर खाने-पीने की चीजों की महंगाई में कमी आई है, जिसके चलते आम लोगों के भोजन की थाली सस्ती हो गई है.

इतनी रह गई वेज थाली की कीमत

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने यह रिपोर्ट बुधवार को जारी की. रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में आम लोगों की वेज यानी शाकाहारी थाली की कीमत कम होकर 28 रुपये पर आ गई. एक महीने पहले यानी दिसंबर 2023 में वेज थाली की कीमत 29.7 रुपये थी. हालांकि साल भर पहले की तुलना में दाम अभी भी ज्यादा है. साल भर पहले यानी जनवरी 2023 में वेज थाली की कीमत 26.6 रुपये थी.

रिजर्व बैंक की अहम बैठक जारी

क्रिसिल की यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है, जब ब्याज दरों पर निर्णय लेने के लिए रिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक चल रही है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति साल 2024 की पहली और वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी नीतिगत बैठक कर रही है. यह बैठक 6 फरवरी को शुरू हुई है और इसके नतीजे 8 फरवरी को सामने आने वाले हैं. ब्याज दरों पर सेंट्रल बैंक का निर्णय महंगाई खासकर खुदरा महंगाई का ध्यान में रखते हुए लिया जाता है.

प्याज और टमाटर में नरमी

क्रिसिल का कहना है कि जनवरी महीने के दौरान आम लोगों के भोजन की थाली के भाव कम होने का मुख्य कारण प्याज और टमाटर का सस्ता होना है. रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी महीने में प्याज की कीमतें महीने भर पहले की तुलना में 26 फीसदी कम हुई हैं. वहीं टमाटर के भाव में इस दौरान 16 फीसदी की गिरावट आई है. प्याज को निर्यात की पाबंदियों के चलते घरेलू बाजार में आपूर्ति सुधरने से राहत मिल रही है, जबकि उत्तरी व पूर्वी राज्यों से नई आपूर्ति आने से टमाटर के भाव में नरमी आई है.

साल भर पहले की तुलना में बढ़े भाव

सालाना आधार पर देखें तो वेज थाली की कीमतें ज्यादा रहने का कारण प्याज और टमाटर के अलावा दाल और चावल भी हैं. क्रिसिल के अनुसार, साल भर पहले यानी जनवरी 2023 की तुलना में प्याज जनवरी 2024 में 35 फीसदी महंगा रहा है, जबकि टमाटर के भाव सालाना आधार पर 20 फीसदी ज्यादा रहे हैं. जनवरी 2023 की तुलना में जनवरी 2024 में दाल और चावल के दाम भी अधिक रहे हैं. यही कारण है कि पिछले महीने सालाना आधार पर वेज थाली के दाम बढ़े हैं.

इतनी सस्ती हुई मांसाहारी थाली

नॉनवेज थाली यानी मांसाहारी थाली के भाव मासिक और सालाना दोनों आधार पर कम हुए हैं. इस साल जनवरी में मांसाहारी थाली की औसत कीमतें 52 रुपये रही हैं. इससे एक महीने पहले यानी दिसंबर 2023 में कीमतें 56.4 रुपये रही थीं, जबकि साल भर पहले यानी जनवरी 2023 में भाव 59.9 रुपये रहे थे.

ये भी पढ़ें: डिजिटल सर्विसेज में आई दिक्कत तो इस दिग्गज बैंक ने कम कर दी सीईओ की सैलरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *