जालंधर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जालंधर | सांसद रिंकू ने लोकसभा में यह प्रश्न रखा था कि मेगा फूड पार्क स्कीम के तहत केंद्र सरकार की तरफ से कितने प्रोजेक्ट पास किया जा रहे हैं और इनमें से पंजाब में कितने प्रोजेक्ट आ रहे हैं ? इसके जवाब में केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री ने कहा है कि यह स्कीम 2008 में शुरू हुई थी और इसे 2021 में बंद कर दिया गया और स्कीम के तहत सरकार ने 41 मेगा फूड पार्क मंजूर किए थे, जिनमें से 24 प्रोजेक्ट चल रहे हैं और 17 प्रकियाधीन हैं। इनमें से दो प्रोजेक्ट फाजिल्का व कपूरथला में शुरू हो चुके हैं। एक लुधियाना में निर्माणाधीन है।