कनीना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://news.myworldfix.com/wp-content/uploads/2023/11/app_16991808526547713499e0d_img-20231105-wa0047.jpg)
कनीना | एसडी विद्यालय में रविवार को भव्य दीपावली मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एसडीएम सुरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद पूरे मेले का भ्रमण कर बच्चों से इसके बारे में बातचीत की गई।
संपूर्ण विद्यालय कैंपस को सात जोनों में बांटा गया था।