मुंबई. एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने साउथ की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्होंन ‘पुष्पाः द राइज’ मे ‘ऊ अंटावा’ सॉन्ग और वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ से पूरे भारत में पॉपुलैरिटी हासिल की. वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 14 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उनकी सबसे अच्छी दोस्त और दूसरी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस नयनतारा ने उन्हें बधाई दी है. सामंथा ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर अपना एक सेल्फी वीडियो शेयर किया, इसमें वह हवाई जहाज में बैठी हैं और सिनेमा में बिताए गए सालों को गिन रही हैं.
सामंथा रुथ प्रभु ने वीडियो के बैकग्राउंड में एआर रहमान का सॉन्ग ‘ई हृदयम’ के लगाया हुआ है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “14 साल ऑलरेडी… वाहहहह!!!”. यह गाना उनके और उनके एक्स-हस्बैंड और एक्टर नागा चैतन्य पर फिल्माया गया है.
सामंथा का पोस्ट.
सामंथा ने साल 2010 में गौतम वासुदेव मेनन की तमिल फिल्म ‘विन्नैथांडी वरुवाया’ में एक कैमियो रोल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उसी साल उन्हें तेलुगु रोमांस फिल्म ‘ये माया चेस्वे’ में पहली बार मेन लीड रोल मिला था. बीते 14 सालों में सामंथा अल्लु अर्जुन, महेश बाबू, धनुष, विजय देवरकोंडा और रामचरण समेत कई सेलेब्स के साथ काम किया है.
सामंथा ने नयनतारा का आभार जताया.
सामंथा ने जताया नयनतारा का आभार
साउथ की दूसरी सबसे ज्यादा महंगी एक्ट्रेस नयनतारा ने बधाई देते हुए सामंथा की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “14 साल पूरे होने पर बधाई… आपको और हौंसला मिले.” सामंथा ने नयनतारा की पोस्ट को रीपोस्ट किया और जबाव दिया, “थैंक्यू मेरी खूबसूरत नयनतारा.”
सामंथा के अपकमिंग प्रोजेक्ट
बात करें वर्कफ्रंट की तो, सामंथा जल्द ही अमेरिकी टीवी सीरीज ‘सिटाडेल’ के भारतीय स्पिन-ऑफ में दिखाई देंगी. इसमें वरुण धवन, सिकंदर खेर, के के मेनन और साकिब सलीम भी हैं. उन्होंने 2021 में ‘द फैमिली मैन 2’ के साथ अपनी हिंदी सीरीज की शुरुआत की.
.
Tags: Nayanthara, Samantha akkineni, South Actress
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 16:06 IST