सोनीपत4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोनीपत । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कई साल बाद आयोजित की जा रही अंडर 14 चैंपियनशिप के लिए साउथ प्वा इंट स्कूल के तीन खिलाड़ियों का सोनीपत जिले की क्रिकेट टीम में चयन किया गया है। तीनों खिलाड़ियों का बुधवार को स्कूल पहुंचने पर साउथ प्वाइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने स्वागत किया गया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि जिले की अंडर-14 आयु वर्ग की क्रिकेट टीम का चयन करने के लिए 23 सितंबर को ट्रायल हुए थे। यह ट्रायल सेक्टर-15 स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल स्थित संकल्प क्रिकेट एकेडमी में हुए। इसमें साउथ प्वाइंट स्कूल के सातवीं कक्षा के अमन, आठवीं कक्षा के रौनक व संस्कार ने शानदार प्रदर्शन किया। चयनित खिलाड़ियों को वाइस चेयरमैन रोहित खत्री, स्कूल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भावना कालरा व कार्यकारी निदेशक डॉ. ममता सचदेवा ने भी बधाई दी है।