दीनानगर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दीनानगर| परतेश क्रिकेट एकेडमी दीनानगर के खिलाड़ी सात्विक का जिला अंडर 14 टीम के लिए चयन किया गया है। एकेडमी के कोच परतेश ने बताया कि सात्विक, जो लिटल फ्लॉवर कान्वेंट स्कूल दीनानगर में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। एकेडमी से कोचिंग ले रहा है और बेहतरीन ऑल राउंडर खिलाड़ी है। जिला अंडर 14 टीम के खिलाड़ियों की ट्रायल प्रक्रिया में सात्विक अपनी दमदार खेल प्रतिभा के आधार पर चयनित हुआ है।